- राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र ‘तेजस टूडे’ का परिचय एवं सम्मान समारोह सम्पन्न
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। समाचार पत्र तभी सफल हो सकता है जब उससे जुड़े सभी लोग एक समान मेहनत करते हैं। मेहनत का फल अच्छा होता है, इसलिये सभी को मेहनत अवश्य करनी चाहिये। जिस संस्थान/परिवार से आप जुड़ते हैं, उसके विकास के लिये जितनी जिम्मेदारी संस्थान के मुखिया की होती है, उतनी ही जुड़े सभी लोगों की भी बनती है। यह बातें जौनपुर व इलाहाबाद से प्रकाशित एवं दिल्ली व लखनऊ से संचालित राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र ‘तेजस टूडे’ की रविवार को कलेक्ट्रेट के पास स्थित एक रेस्टारेंट के सभागार में आयोजित परिचय एवं सम्मान सम्मारोह में समाचार पत्र के समूह सम्पादक रामजी जायसवाल ने कही। इसके पहले श्री जायसवाल के अलावा समाचार सम्पादक अंकित जायसवाल एवं प्रबन्धक/विज्ञापन व्यवस्थापक शुभांशू जायसवाल (मान्यताप्राप्त पत्रकार) को मंचासीन कराया गया जिसके बाद मंचासीन सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् प्रबन्धक/विज्ञापन व्यवस्थापक श्री जायसवाल ने स्वागत भाषण किया।
प्रतिनिधियों ने दिया अपना परिचय
अभिभावक के रूप में मौजूद डीएनए के ब्यूरो चीफ प्रमोद जायसवाल, पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ दीपक चिटकारिया, तरूणमित्र के प्रबन्धक विनोद यादव, अखिल भारतीय यादव महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश यादव फौजी ने अपना आशीर्वाद दिया। तत्पश्चात् जिला संवाददाता अजय पाण्डेय, विशेष संवाददाता कृपाशंकर यादव (मान्यताप्राप्त पत्रकार), जिला अपराध संवाददाता रमेश चन्द्र यादव, नगर संवाददाता संजय शुक्ला, नगर संवाददाता महेन्द्र प्रताप चौधरी, नगर संवाददाता विपिन श्रीमाली, न्यायालय संवाददाता महेन्द्र प्रजापति, साप्ताहिक तेजस टूडे के जिला संवाददाता चन्द्र प्रकाश तिवारी, केराकत नगर प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र सिंह, मछलीशहर प्रतिनिधि विपिन मौर्य एडवोकेट, बदलापुर प्रतिनिधि डा. संजय यादव, पचहटियां प्रतिनिधि राजकुमार मौर्य, मल्हनी प्रतिनिधि बृजेश यादव, महराजगंज प्रतिनिधि पंकज बिन्द, मुफ्तीगंज प्रतिनिधि विपिन तिवारी, धर्मापुर प्रतिनिधि राजेश पाल, थानागद्दी प्रतिनिधि दिलीप कुमार, पराऊगंज प्रतिनिधि श्यामधनी यादव, चंदवक प्रतिनिधि विनोद कुमार, फतेहगंज प्रतिनिधि राकेश यादव, नौपेड़वा प्रतिनिधि विनोद पाल, रामपुर प्रतिनिधि सोनू गुप्ता, मीरगंज प्रतिनिधि अरविन्द यादव एडवोकेट, मड़ियाहूं प्रतिनिधि महेश पाल के अलावा तेजस परिवार के डा. प्रदीप दूबे, रमेश चन्द्र यादव, अनिल शर्मा, धीरज सोनी, डा. अश्वनी कुमार सहित अन्य प्रतिनिधियों ने उपस्थित जनसमूह के समक्ष अपना परिचय दिया।
बृजेश यादव प्रथम, डा. संजय यादव द्वितीय व श्यामधनी यादव तृतीय पुरस्कार से सम्मानित
विज्ञापन के माध्यम से पत्र परिवार को सहयोग प्रदान करने पर मल्हनी संवाददाता बृजेश यादव को प्रथम, बदलापुर संवाददाता डा. संजय यादव को द्वितीय एवं पराऊगंज संवाददाता श्यामधनी यादव को तृतीय पुरस्कार के रूप में ‘तेजस रत्न’ एवं अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में जौनपुर में इलेक्ट्रानिक व न्यूज पोर्टल के पितामह राजेश श्रीवास्तव को तेजस परिवार की तरफ से स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम् भेंट किया गया। इस अवसर पर शिया इण्टर कालेज के शिक्षक एवं जनतंत्र चैनल के ब्यूरो मो. अब्बास, तेजस टूडे के लखनऊ ब्यूरो चीफ शुभम जायसवाल, वैभव जायसवाल, आदर्श प्रजापति, किशन रावत, रीतेश मौर्य सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत तेजस टूडे न्यूज पोर्टल के प्रभारी दीपक जायसवाल एवं योगेश जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का संचालन जिला संवाददाता अजय पाण्डेय ने किया। अन्त में समाचार सम्पादक अंकित जायसवाल ने समारोह में आये समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment